Thursday, May 16, 2024
spot_img

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले राजदरबार से 22 अप्रैल को शुरू होगी तेल कलश यात्रा! सुहागिन महिलाएं पेरोएंगी तिलों का तेल, लोगों में खासा उत्साह

ऋषिकेश। आगामी 22 अप्रैल को राजदरबार नरेन्द्र नगर से श्री बदरीनाथ धाम में अभिषेक के लिए प्रयुक्त होने वाले तिल के तेल का कलश (गाडू घड़ा) यात्रा शुरू होगी। इस दौरान डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत के प्रतिनिधि गाडू घड़ा लेकर नरेंद्र नगर राज दरबार पहुंचेंगे। यहां महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह की उपस्थिति में सुहागिन महिलाएं विधि विधान के साथ गाडू घड़ा के लिए तिलों का तेल पेरोएंगी। इस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं इस यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह और आस्था देखने को मिल रही है। लोग यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट इस यात्रा वर्ष में आठ मई रविवार को प्रात: छह बजकर 15 मिनट पर खुल रहे हैं। वहीं 23 अप्रैल को प्रात: से दोपहर तक चेला चेतराम धर्मशाला में श्रद्धालु गाडू घड़ा के दर्शन कर सकेंगे। 23 अप्रैल अपराह्न तेल कलश यात्रा श्रीनगर गढ़वाल प्रस्थान करेगी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे