Sunday, June 4, 2023
spot_img

भत्रोंजखान: जन जन में जारी ,नशामुक्त देवभूमि हो प्राथमिकता हमारी

राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान की छात्राओं ने की जनहित में अपील

भत्रोंजखान/रानीखेत ::- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एवं संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा उनियाल के यशस्वी मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान की एंटी ड्रग समिति द्वारा जनहित में एक अपील जारी की गई है।

यह अपीलीय वीडियो प्राचार्य प्रो. सीमा श्रीवास्तव के संरक्षण तथा एंटी ड्रग समिति की नोडल अधिकारी डॉ. केतकी तारा कुमैय्यां के नेतृत्व में राजकीय महाविद्यालय भत्रोजखान के नशा विरोधी छात्र मंगल दल से जुड़े विद्यार्थियों अंजली पंत, दिव्या एवं अंजली द्वारा ड्रग फ्री देवभूमि विषय पर जागरूकता अपील जनहित में जारी की गई है जिसमे उत्तराखंड के युवाओं का आहवान करते हुए नशा एवं मादक पदार्थों एवं व्यसनात्मक सामग्री का विरोध करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है तथा एक स्वस्थ उत्तराखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए।

छात्राओं ने की जनहित में अपी

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे