Friday, March 29, 2024
spot_img

उत्तराखण्ड सीएम को लेकर बड़ी बैठकः गृहमंत्री शाह के आवास पर जुटे दिग्गज! बलूनी और अजय भट्ट के नाम पर मंथन, अचानक बढ़ी हलचल

देहरादून। उत्तराखण्ड में सीएम चेहरे को लेकर लगातार अपडेट सामने आ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो भाजपा हाईकमान में अनिल बूलनी और अजय भट्ट के नाम को लेकर मंथन चल रहा है। हांलाकि कुछ मीडिया प्लेटफार्म पर पुष्कर सिंह धामी को अब भी आगे बताया जा रहा है। इसके अलावा कद्दावार नेता सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत और ऋतु खंडूड़ी के नाम की भी चर्चाओं ने भी जोर पकड़ा हुआ है। उधर उत्तराखण्ड के कई दिग्गज चेहरों ने दिल्ली में डेरा डाला है। इन सभी नेताओं ने आज केंद्रीय नेताओं के साथ होने वाली बैठक में हिस्‍सा लिया। यह बैठक गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई। बताया जा रहा है कि बैठक खत्म हो चुकी है और बैठक के बाद सभी नेता पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक के घर पहुंचे हैं। फिलहाल निशंक के आवास पर मंथन चल रहा है। ऐसे में सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड के विधानसभा चुनावों में इस बार भी भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही भाजपा में सीएम चेहरे को लेकर संशय बना हुआ है। हांलाकि सूत्रों के अनुसार अब स्थिति लगभग स्पष्ट होती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि सीएम चेहरे में बलूनी का नाम सबसे आगे चल रहा है, जबकि अजय भट्ट के नाम को लेकर भी पार्टी हाईकमान में मंथन जारी है। उधर पुष्कर सिंह धामी को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की बात भी चल रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा किसे उत्तराखण्ड की कमान सौंपती है और कल होने वाली विधायक दल की बैठक में क्या सामने आता है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे