Saturday, April 20, 2024
spot_img

चमोलीः पीएम की सुरक्षा में चूक पर भड़के भाजपाई! जिलेभर में फूंके गए पंजाब सरकार का पुतले, नारेबाजी कर मांगा सीएम चन्नी का इस्तीफा

चमोली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सियासत गरमाई हुई है। भाजपा इस मामले में पंजाब की कांग्रेस सरकार को घेरने में जुटी हुई है। यहां चमोली जनपद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सभी 18 मंडलों में पंजाब कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद के नारे लगाए। गौरतलब है कि पिछले दिनों पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के काफिले के आगे प्रदर्शनकारी किसान आ गए थे, जिसके चलते पीएम मोदी को 15 मिनट तक सड़क पर इंतजार करना पड़ा था। पीएम की सुरक्षा में चूक को लेकर जहां सियासत गरमाई वहीं देशवासियों ने इसे बहुत बड़ी लापरवाही करार दिया। मामले में गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा। वहीं मामला बढ़ता देख पंजाब सरकार ने जांच कमेटी गठित कर दी। यही नहीं गृह मंत्रालय ने भी इस मामले में जांच बिठा दी। उधर आज सुप्रीम कोर्ट में भी मामले को लेकर सुनवाई हुई। वहीं इस मामले को लेकर देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं में पंजाब सरकार के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह सबसे बड़ा खतरा है कि चुनी हुई सरकार एवं सरकार के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री जैसे मुख्य सेवक की सुरक्षा व्यवस्था नहीं कर सकते हैं। बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि ऐसी घटनाओं की हम घोर निंदा करते हैं और जवाबदेही कांग्रेस पार्टी की सरकार की बनती है। कांग्रेस पार्टी को और उनकी सरकारों को जवाब देना होगा। इस अवसर पर लक्ष्मण फरकिया, भगवती प्रसाद, अमित सती, महाबीर बिष्ट, प्रदीप भंडारी, गजेंद्र रावत, विनोद कनवासी, विक्रम सिंह बर्तवाल, नवल भट्ट, भागीरथी कुंजवाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे