पिथौरागढ़ ::- जिले के प्रसिद्ध पंचेश्वर महादेव मंदिर में आगामी उत्तरायणी गंगानान पर्व को लेकर मंगलवार को ग्राम प्रधान सल्ला राकेश सिंह घटाल व सिकंदर बिष्ट , दीपक बिष्ट और एसएसबी पंचेश्वर के साथ स्थानीय लोगों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान राकेश सिंह घटाल ने बताया कि पंचेश्वर महादेव मंदिर जो दो देश दो जिलों के बीच स्थित पंचेश्वर संगम में 14 व 15 जनवरी को लगने वाले उत्तराणी पर्व पर भव्य मेले पर नेपाल पिथौरागढ़ चंपावत के लोगों के साथ अन्य जगह से भी यहां पर विशेष पूजा अर्चना के लिए उत्तरायणी पर्व पर पंचेश्वर महादेव मंदिर पहुंचते हैं. जिस को मध्य नजर रखते हुए उन्होंने क्षेत्र के लोगों के साथ वह एसएसबी पंचेश्वर के साथ मिलकर आज स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस दौरान ग्राम प्रधान राकेश सिंह घटाल ने बताया दो दिवसीय उत्तराणी पर्व के दौरान देर शाम मन्दिर में भजन कीर्तन का आयोजन भी धूमधाम से किया जायेगा।