चंपावत :::- जनपद चंपावत पुलिस का नशे के तस्करों के विरुद्ध कड़े प्रहार जारी, टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 7.10 ग्राम स्मैक के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार।
मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद चम्पावत में देवेन्द्र पींचा पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के क्रम में थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्तगणों-के कब्जे से कुल 7.10 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तारकिया गया।
इस दौरान अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा काफी लम्बे समय से मैदानी क्षेत्रो से स्मैक की तस्करी कर टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थानीय युवाओं को स्मैक उंचे दामों में बेचकर युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा था।