भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक और पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
पीवी सिंधु ने सीधे गेम में कनाडा की शटलर ली को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का ये 19वां गोल्ड मेडल है। पहली बार है जब पीवी सिंधु महिला बैडमिंटन के सिंगल्स इवेंट में कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन बनी हैं।
बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने पहला गेम 21-15 से जीता, जबकि दूसरे गेम में उन्होंने 21-13 से जीत दर्ज की।
सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बैडमिंटन इवेंट में भारत किए पहला गोल्ड मेडल जीता है।
राष्ट्रमंडल खेलों में यह सिंधु का चौथा पदक है। इससे पहले 2018 में उन्होंने रजत और 2014 में कांस्य पदक जीता था। 2018 में उन्होंने मिश्रित टीम में स्वर्ण पदक भी जीता था।