कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के बाद अब युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने भी गोल्ड मेडल हासिल कर एक स्वर्णिम जीत दर्ज की।
लक्ष्य ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में सोमवार को मलेशिया के एनजी त्ज़े योंग को हराकर पहली बार पुरुष एकल का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हालांकि फाइनल मुकाबले का पहला सेट योंग ने जीता, लेकिन दूसरे सेट में लक्ष्य ने जोरदार वापसी करते हुए अपने नाम किया। तीसरे सेट में भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लक्ष्य सेन ने मलेशिया के योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराया।
कॉमनवेल्थ गेम्स में यह भारत का 20वां स्वर्ण पदक है, वहीं बैडमिंटन में यह दूसरा गोल्ड हैं।