वृषभ राशि ::- आज शिक्षा के क्षेत्र में आपको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। बच्चों की प्रगति देखकर आपकी खुशी बढ़ जाएगी, झूठे आरोप लग सकते हैं। किसी भी दबाव में या जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें जिससे आपको कोई नुकसान हो।
आज आप विदेश में बसने वाले मित्रों या स्नेहीजनों के अच्छे समाचार पाकर आनंद अनुभव कर सकेंगे। जो लोग विदेश जाना चाहते हैं, उनके लिए अच्छा समय है। प्रवास या धार्मिक स्थान पर जाने का योग है।ऑफिस में काम की अधिकता रहेगी,स्वास्थ्य नरम-गरम रहा करेगा।
पिछले कुछ कड़वे अनुभवों से सीख लेकर वर्तमान को बेहतर करने का प्रयास करेंगे। किसी विशेष कार्य को बनाई गई योजनाए क्रियान्वित होंगी,सामाजिक गतिविधियों में आपके योगदान की विशेष सराहना रहेगी। संबंधियों तथा मित्रों के साथ मेल मुलाकात के दौर बने रहेंगे।
कोई भी कार्य बहुत ही सोच विचार कर करें तथा भावनाओं के आवेश में ना आए। काम जिस भी गति से आगे बढ़ रहा है, उसे आगे बढ़ने दें। कुछ बातों में मानसिक रूप से तैयार होने की आवश्यकता है। अपनी तकलीफों की जानकारी दूसरों को देने से बचें। आपको अपनी लड़ाई अकेले ही लड़ने की कोशिश करनी चाहिए।