Friday, June 2, 2023
spot_img

रामनगर : अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्टी सहित 3000 लीटर लहन किया नष्ट

रामनगर ::- अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कोतवाली रामनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही। तुमड़िया डैम गांव क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कच्ची शराब की भट्टी सहित 3000 लीटर लहन किया गया नष्ट।

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध कोतवाली रामनगर पुलिस द्वारा एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए शनिवार को मालधन क्षेत्र में ग्राम तुमड़िया डैम न. 01 में छापामारी के दौरान अवैध कच्ची शराब की भट्टी को नष्ट करते हुए कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त किए जा रहे हैं लगभग 3000 ली0 लहन को भी नष्ट किया गया है।

आपको बताते चलें कि अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध एसएसपी नैनीताल द्वारा संपूर्ण नैनीताल जनपद स्तर पर वृहद अभियान चला रखा है उपरोक्त अभियान के अंतर्गत कार्यवाही के दौरान सूचना प्राप्त हुई की मालधन क्षेत्र अंतर्गत तुमरिया डैम नंबर 1 के ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब की भट्टियां संचालित हैं। जिस पर मालधन चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह मेहता के नेतृत्व में तुमड़िया डैम न. 01 गांव क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ औचक छापामारी की गई और अवैध कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट किया गया।

पुलिस टीम में
उ.नि भूपेंद्र सिंह मेहता चौकी प्रभारी मालधन चौड़ कोतवाली रामनगर
कॉ. 1004 सीपी अशोक कंबोज 03-कॉ0 199 सीपी गोविंद सिंह।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे