Thursday, April 25, 2024
spot_img

बिजली संकटः रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, अगले आदेश तक रद्द कीं आठ ट्रेनें! यात्रा करने से पहले चेक करलें लिस्ट, लिंक में देखें कौन-कौन सी ट्रेनें हुई रद्द

देश के कई राज्यों में उत्पन्न हुए बिजली संकट को देखते हुए उत्तर रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। इस दौरान रेलवे ने आज 28 अप्रैल से अगले आदेश तक आइ पैसेंजर्स ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिसमें काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन भी शामिल है। बता दें कि बिजली संकट का मुख्य कारण कोयले की कमी को बताया जा रहा है, जिसके चलते रेलवे को यह फैसला लेना पड़ा है। वहीं रेल प्रशासन ने बिजली आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कोयले वाली मालगाड़ी चलाने की योजना बनायी है। कम समय में तापीय विद्युत गृह में कोयला पहुंचाने के लिए मालगाड़ी को नान स्टॉॅप चलाने की योजना है। रेलवे के फैसले के अनुसार अप व डाउन बरेली-प्रयाग एक्सप्रेस, अप व डाउन लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस, अप व डाउन रोजा-बरेली पैसेंजर और अप व डाउन काठगोदाम-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। इस आठ ट्रेनों के समय व चालक व गार्ड के द्वारा कोयला वाली मालगाड़ी का संचालन किया जाएगा। ऐसे में शादी-ब्याह के सीजन में यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हांलाकि रेलवे ने यह फैसला बिजली संकट को कम करने के लिए लिया है, लेकिन इस फैसले के बाद यात्रियों को खासी परेशानी हो सकती है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे