Wednesday, June 7, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ : विजय दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन

पिथौरागढ़::- जिले में 16 दिसम्बर शुक्रवार को विजय दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली का आयोजन खेल मैदान कासनी गेट पिथौरागढ़ में किया गया। रैली का आयोजन भारतीय सेना के पंचशूल ब्रिगेड की तरफ से किया गया।

इस दौरान रैली में भारी संख्या में भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियों ने प्रतिभाग किया रैली का उद्घाटन पंचशूल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर सौरव सिंधे द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण मौजूद रहें। आज की रैली के आयोजन का उद्देश्य राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना एवं भूतपूर्व सैनिकों से जुड़ी बुनियादी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना था।

भूतपूर्व सैनिक रैली के दौरान स्टाल भी लगाए गए और भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों के लिए मनोरंजन एवं उत्साहवर्धन करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इस दौरान वीरांगनाओं एवं सैनिकों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे