नैनीताल ::- विभिन्न जन संगठनों ने प्रदेश की कानून व्यवस्था जगदीश व अंकिता हत्याकांड मामले में न्याय दिलाने व हेलंग चमोली गढ़वाल में घस्यारी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने एवं जन समस्याओं को लेकर विभिन्न जन संगठनों द्वारा एडिशनल कमिश्नर कुमांऊ को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान धरना प्रदर्शन में उत्तराखंड महिला मंच, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी, इन्कलाबी मजदूर केन्द्र , समाजवादी लोकमंच ,प्रगतिशील महिला एकता केंद्र , महिला एकता मंच, उत्तराखंड छात्र संगठन, पछास , क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन ,उत्तराखंड वन पंचायत संघर्ष मोर्चा , हेलंग ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ धरना दिया।
विभिन्न संगठनों द्वारा तल्लीताल गाँधी चौक में 11 बजे से दोपहर 02बजे तक धरना दिया गया। धरना स्थल पर उपपा के प्रभात ध्यानी के संचालन में हुई।

हत्याकांडों सरकार की संवेदनहीनता बेरुखी पर आक्रोश जताते हुए मुख्यमंत्री के त्यागपत्र की मांग की। जगदीश हत्याकांड,अंकिता भंडारी हत्याकांड पर सरकार पर अपराधियों पर संरक्षण देने का आरोप लगाया। हेलंग मामले में मुख्यमंत्री की स्वयं की घोषणा के बावजूद जांच ना होना धामी सरकार की कार्य प्रणाली को उजागर करती है ।
इस दौरान सभा में विभिन्न संगठनों से जुड़े वक्ताओं पीसी तिवारी , राजीव लोचन साह , मुनीष कुमार, रोहित रोहिला, डॉ.महेन्द्र पाल, डॉ.शीला रजवार , तरुण जोशी , भुवन पाठक, लीला बोरा, विनोद जोशी, दीवान खनी , किरन आर्या’ एडवोकेट नारायण राम, जसवन्त ( गैरसैण ), नरेश नोडियाल, लाल मणी, दिनेश उपाध्याय , तुलसी छिमवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।
