Sunday, September 15, 2024
spot_img

पिथौरागढ़ :सचिव चिकित्सा द्वारा जिला महिला चिकित्सालय का किया गया स्थलीय निरीक्षण

पिथौरागढ़ ::- अपने दो दिवसीय जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण पर पहुंचे सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड शासन डाॅ. आर. राजेश कुमार द्वारा गुरुवार को जिला महिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान सचिव चिकित्सा द्वारा सर्वप्रथम प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से जिला चिकित्सालय के संबंध में जानकारी ली गयी तत्पश्चात् चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल जाना गया व चिकित्सकों को उनके बेहतर उपचार के लिए निर्देश दिए गए व चिकित्सालय के विभिन्न कक्षों जैसे औषधि वितरण केन्द्र, निशुल्क औषधि वितरण कक्ष, ओटीपी आदि कक्षों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय को दिए।

निरीक्षण के दौरान सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार ने जिला चिकित्सालय में स्थापित आईसीयू यूनिट का भी निरीक्षण किया गया व वहां भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गयी।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे