पिथौरागढ़ ::- ग्राम ओड़माथा निवासी एक महिला द्वारा थाना जाजरदेवल में तहरीर दी गई कि 7 फरवरी की मध्य रात्रि के समय मुकेश सिंह बिष्ट ओड़माथा द्वारा वादिनी की बुआ 80 वर्ष के कमरे में घुसकर उनके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया गया। बुजुर्ग महिला के चिल्लाने पर उनके परिजन तथा अन्य ग्रामवासी मौके पर पहुँच गए जिनके द्वारा मुकेश सिंह की पिटाई की तो वह मौके से फरार हो गया। तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में अभियुक्त मुकेश सिंह बिष्ट उपरोक्त के विरूद्ध धारा-376/452/323 भादवि.के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बुजुर्ग महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भिजवाया गया । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार,थानाध्यक्ष जाजरदेवल, मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुकेश सिंह बिष्ट उम्र- 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त अपने गाँव की शादी से वापस घर को आ रहा था व काफी नशे में था काफी शराब पी गई थी और गाँव में घूम रहा था। जिस दौरान उसके द्वारा शराब के नशे में उक्त घटना को अंजाम दिया गया । अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।