देहरादून। आज यहां सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आग की लपटें उठने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते ही आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि जब अग्निकाण्ड हुआ तब वहां पर कई कर्मचारी, अधिकारी मौजूद थे। यही नहीं सचिवालय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन व अन्य अफसर कर्मचारी भी मौजूद थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव ने जल्द से जल्द घटना के कारणों का पता लगाने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने कहा कि शॉर्ट सर्किट हुआ था। वहीं बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में शॉर्ट सर्किट के कारण ऐसी में आग लग गई, जिसके चलते यहां किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना बन गई थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की तत्परता के कारण फौरन इस आग को बुझाने का प्रयास किया गया।