हल्द्वानी ::- पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लक्ष्य नशा मुक्त उत्तराखण्ड संकल्प के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री, सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राईम,ट्रैफिक नोडल अधिकारी एडीडीएफ नैनीताल के निकट पर्यवेक्षण एवं हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी,भूपेन्द्र सिंह धौनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में ANTE बनभूलपुरा व SOG टीम द्वारा 52 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुये शातिर तस्कर को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस कार्यवाही
1 मार्च को वादी उ.नि मनोज यादव मय कानि.रिजवान अली मय हे.का. कुन्दन कठायत, का.दिनेश नगरकोटी (SOG) द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों के विरुद्ध संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त हरप्रीत बिन्द्रा उर्फ बुन्दा सरदार पुत्र मनमोहन सिंह उम्र 42 वर्ष से 52 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसके विरूद्ध थाना बनभूलपुरा पर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं।
इस दौरान अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्त पूर्व में भी स्मैक तस्करी में जेल जा चुका है।