Sunday, September 15, 2024
spot_img

हल्द्वानी : एसएसपी ने महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक के माध्यम से कराई कई परिवारों की फैमिली काउंसलिंग

हल्द्वानी ::- एसएसपी नैनीताल ने महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक के माध्यम से कराई कई परिवारों की फैमिली काउंसलिंग, 02 प्रकरणों का किया सफल निस्तारण।


पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा नैनीताल पुलिस के सभी थाना प्रभारियों/प्रभारी महिला समाधान केंद्र/महिला सैल को महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रार्थना पत्रों को समय से जॉच कर उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

एसएसपी नैनीताल प्रभा पन्त प्रो.सदस्य एच्छिक ब्यूरो, व डॉ.युवराज पन्त, मनोचिकित्सक/कउांसलर व सुनिता कुवंर प्रभारी महिला समाधान केन्द हल्द्वानी की उपस्थिति में महिला ऐच्छिक व्यूरों में कुल 06 प्रकरणों में काउन्सिंलिंग करायी गयी, जिनमें से 02 प्रकरणों का निस्तारण (राजीनामा) किया गया तथा 03 प्रकरणों में आवेदकों द्वारा काउन्सिंलिंग हेतु अग्रिम तिथि नियत किये जाने का अनुरोध किया गया तथा प्रभारी महिला सैल को 01 प्रकरण में कोर्ट के समक्ष कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे