Thursday, April 25, 2024
spot_img

पिथौरागढ़ : उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, तहसील,नैनी सैनी एयरपोर्ट का किया स्थलीय निरीक्षण

पिथौरागढ़ ::- उपाध्यक्ष उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग पीसी गोरखा ने पिथौरागढ़ स्थित बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, तहसील एवं नैनी सैनी एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उपाध्यक्ष गोरखा द्वारा बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास में स्थित रसोई, लाइब्रेरी, शौचालय, आवासीय कक्ष आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष को बालक एवं बालिका छात्रावास में लगभग सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक देखने को मिली। इस दौरान उपाध्यक्ष ने छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति आयोग के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यदि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ अथवा कानूनी राय नहीं मिल पाती है तो आयोग को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर आयोग द्वारा उचित पैरवी करते हुए संबंधितों को न्याय दिलवाया जाता है। उन्होंने छात्र- छात्राओं को पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही छात्र- छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए भी प्रेरित किया।

वहीं तहसील पिथौरागढ़ के निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष गोरखा ने तहसील स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तहसील स्तर पर निर्गत होने वाले प्रमाण पत्र समय पर ही लोगों को निर्गत कर दिए जाएं ताकि लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने तहसील स्तर पर लंबित अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के भूमि संबंधी वादों का भी शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इसके अलावा उपाध्यक्ष द्वारा नैनी सैनी एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे