पिथौरागढ़ :::- जीआईसी गरखा के 2 छात्रों का राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ चयन विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल।
पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ क्षेत्र राजकीय इंटर कॉलेज गरखा के सूरज ऐरी व नैतिक बिष्ठ का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव के लिए हुआ है। सूरज द्वारा पर्यावरण अनुकूल सामग्री तथा नैतिक विश्व के द्वारा पर्यावरण संबंधी चिंताएं विषय पर शोध पत्र तैयार किया गया है। उक्त दोनों छात्र 23 नवंबर से हल्द्वानी के खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे उक्त शोध पत्र छात्रों द्वारा विद्यालय के जीव विज्ञान प्रवक्ता मनोज कुमार पांडे के निर्देशन में तैयार किया गया है। दूरस्थ विद्यालय से दोनों छात्रों के चयन पर प्रधानाचार्य कैलाश पांडे सहित विद्यालय के पूरे परिवार ने खुशी जताई है।