Sunday, December 10, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ : महाविद्यालय में छात्राओं ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार के तत्वाधान में निकाली जागरूक रैली

पिथौरागढ़ ::- महाविद्यालय में छात्राओं ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार के तत्वाधान में जागरूक रैली निकाली गई।

इस दौरान उन्होंने भोजन बेहतर जीवन अंतर्गत जागरूकता रैली संचालित की गई। वहीं प्राचार्य महाविद्यालय के निर्देशानुसार एवं संरक्षण में जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से जीआईसी रोड, विकास भवन से होते हुए पुनः यह रैली महाविद्यालय परिसर में एकत्रित हुई ।


इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर स्लोगन कविता के साथ-साथ जन जागरूकता संवेदीकरण के लिए जनमानस को संतुलित भोजन,पोषण युक्त आहार,प्रोटीन, कैल्शियम, भट्ट, मडुवा,ग्रहण,व गाय का दूध और दूध से निर्मित सामग्री को खाने तथा संतुलित भोजन के फायदे की सूचना रैली के माध्यम से दी गई ।साथ ही फल कंदमूल फलों का उपयोग मनुष्य को वर्तमान में हमारे पाश्चात्य भोजन चाऊमीन मो मो‌ फासट फूट को खाने से हमारे समाज में फैशन के कारण बहुत सी ऐसी बीमारियों ने घेर लिया है और जिनको हमारा वर्तमान समाज फैशन की दोड में ‌ एकाएक उससे अलग नहीं हो पा रहा है ।
इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना है कि हमारा युवा उस पारंपरिक खेती से उपजे खाद्यान्न का उपयोग करें ।कहा गया

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे