Sunday, June 4, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ : द हंगर परियोजना और चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा हाटथर्प रामलीला मंच में विभिन्न योजनाओं को लेकर किया बैठक का आयोजन

पिथौरागढ़ ::- डीडीहाट नगर के हाटथर्प पंचायत के रामलीला मंच में आज महिलाओं द्वारा जागरूक मंच का आयोजन द हंगर परियोजना के तत्वाधान में किया गया। बैठक में हेमा शाह ग्राम पंचायत की अध्यक्षता में 35 अन्य महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान बैठक में अनेकों चर्चाएं की गई जिसमें सिंचाई नहर की मरम्मत करवाने पर चर्चा हाइड्रम पम की मरम्मत पेयजल टंकी की सफाई समय से नहीं होने पर चर्चा की गई बैठक उपर्युक्त मुद्दों के समाधान के लिए संबंधित विभागों में प्रस्ताव लगाने एवं फॉलो करने वह पंचायत स्तर पर हल होने वाले मुद्दों पर कार्य करने की चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि की जानकारी भी सभी महिलाओं को दी गई। द हंगर परियोजना से नेहा पाल और चाइल्ड हेल्पलाइन से ज्योति पाठक व ज्योति बसेड़ा के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे