नैनीताल ::- पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद में घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण, कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न से संरक्षण एवं निराश्रित महिलाओं को उत्पीड़न से प्रभावी संरक्षण तथा किशोरों की सुरक्षा व न्याय दिलाने हेतु महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, बालकल्याण समिति समेत नैनीताल पुलिस के विशेष पुलिस किशोर इकाई एवं प्रत्येक थाने पर नियुक्त बालकल्याण पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी के दौरान घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 में निहित प्रावधानों, न्यायालयों, आयोगों तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा निर्गत निर्देशों के शत प्रतिशत अनुपालन करने के लिए पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया। साथ ही नैनीताल पुलिस के बाल कल्याण अधिकारी एवं टीमों को सक्रिय रूप से कार्य करते हुए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने एवं महिला एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
गोष्टी के दौरान विभा दीक्षित, सीओ महिला सुरक्षा हेल्पलाइन जनपद नैनीताल, व्योमा जैन जिला परिवीक्षा अधिकारी, सुनीता कुंवर, प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन हल्द्वानी, जनपद के विभिन्न विकास खंडों में नियुक्त संरक्षण अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा नैनीताल पुलिस की विशेष किशोर इकाई एवं बाल कल्याण पुलिस अधिकारी व टीम मौजूद रहे।