नैनीताल ::- जनपद के विभिन्न स्थलों पर आज हुई ओलावृष्टि से फसल नुकसान के दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट, कृषि व उद्यान विभाग के अधिकारियों की टीम का गठन किया है। गठित टीम द्वारा क्षेत्र में हुई क्षतिग्रस्त फसल का मूल्यांकन कर तीन दिन के भीतर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं।
जिला मजिस्ट्रेट ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया है कि तत्परता व समयबद्धता के साथ क्षेत्र में हुए काश्तकारों की क्षतिग्रस्त फसल का मुआयना किया जाए। साथ ही क्षतिग्रस्त फसल का मूल्यांकन कर यथा शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित की जाए जिससे काश्तकारों को मुआवजा समय से मिल सके।