रामनगर ::- अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक अभियुक्त को पीरुमदारा क्षेत्र से किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी की गई सीज।
एसएसपी पंकज भट्ट द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत बीते रात्रि में राजेश जोशी, चौकी प्रभारी पीरुमदारा द्वारा बीती रात में चेकिंग के दौरान 01 अभियुक्त लखविंदर सिंह शेरगिल निवासी लखनपुर चुंगी थाना रामनगर जनपद नैनीताल उम्र 22 वर्ष को बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल में 39 प्रतिबंधित अवैध नशीले इंजेक्शन की तस्करी करते हुए रामनगर-काशीपुर एनएच मार्ग में ग्राम ललितपुर को जाने वाले रास्ते के पास गिरफ्तार किया। साथ में मोटरसाइकिल भी कब्जे पुलिस ली गई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया।
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक राजेश जोशी चौकी प्रभारी पीरूमदारा।
2-एचसी राजेश कुमार।
3-एचसी बलवीर सिंह।
4-कानि. कविन्द्र सिंह।