Friday, April 26, 2024
spot_img

भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग –21 बाड़मेर में क्रैश, दो पायलट शहीद, अब तक राजस्थान में इतने विमान हो चुके हैं दुर्घटनाग्रस्त

भारतीय वायु सेना का दो सीटों वाला लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान स्थित बाड़मेर के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में वायु सेना के दो पायलट शहीद हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विमान बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ। वायुसेना ने हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।
भारतीय वायुसेना ने कहा कि विमान गुरुवार शाम को राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ था। तभी रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर बाड़मेर के पास वह क्रैश हो गया। जिसमें विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए।


रक्षामंत्री ने दिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे के बाद वायुसेना प्रमुख वीरआर चौधरी से बात कर घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। वायुसेना ने दोनों पायलट के शहीद होने पर गहरा दुख जताया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

राजस्थान में पिछले कुछ सालों में इतने विमान हादसे हो चुके हैं –

फरवरी 2, 2013 को मिग- 27 बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

फरवरी 19, 2013 को सुखोई-30 बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

जून 7, 2013 में भारतीय वायुसेना का मिग-21 बायसन बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

जुलाई 15 2013 में भारतीय वायुसेना का मिग-21 बायसन बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

जून 22, 2014 को भारतीय वायु सेना का जगुआर विमान बीकानेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

27 जून 2015 को भारतीय वायु सेना का मिग- 27 बाड़मेर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

13 जून 2016 को जोधपुर में भारतीय वायुसेना का मिग-27 दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

मार्च 2017 में बाड़मेर में भारतीय सेना का सुखोई-30 दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

25 अगस्त 2021 को बाड़मेर में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

24 दिसंबर 2021 को जैसलमेर में एक मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

हादसे के बाद धूं धूं कर जलता विमान

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे