केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने हल्द्वानी हैड़ा खान मार्ग को जल्द से जल्द आवागमन के लिए सुचारू करने के जिला अधिकारी को निर्देश दिए हैं।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि काठगोदाम हैड़ा खान मार्ग में आई भूस्खलन पर तत्काल आवागमन मार्ग सुचारू करने का कार्य करें। जिस पर जिलाधिकारी धीराज सिंह ने उन्हें बताया कि हेड़ा खान मार्ग पर भारी मात्रा में भूस्खलन हुआ है और इस मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई है। बड़ी मात्रा में भूस्खलन के दृष्टिगत भविष्य में इस पर देखरेख के लिए भूगर्भ शास्त्रियों से भी संपर्क किया गया है साथ ही मार्ग को जल्दी खुलवाने के लिए इंजीनियरों की टीम भी मौके पर भेजी गई है। भट्ट ने शेष गांव के संपर्क कट जाने को लेकर कहा कि जल्द से जल्द आवागमन की व्यवस्था को सुचारू करने का कार्य किया जाए। जिससे संपर्क मार्ग की दूसरी तरफ के गॉव को आवश्यक सामग्री और राहत पहुंचाई जा सके।