Sunday, September 15, 2024
spot_img

भीमताल : जनपद स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण

नैनीताल/भीमताल ::- मुख्य विकास अधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद स्तर पर सतत विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण विषय पर जिला पंचायत सदस्य व जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमता विकास हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी), क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बीपीडीपी) एवं जिला पंचायत विकास योजना (डीपीडीपी) पर दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 25 एवं 26 नवम्बर को विकास भवन सभागार भीमताल में प्रातः 11 बजे से दिया जायेगा। साथ ही दिनांक 14 एवं 15 दिसम्बर को भी विकास भवन सभागार भीमताल प्रशिक्षण होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर, विकास खण्ड एवं न्याय पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद स्तर पर शासकीय अधिकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के मास्टर ट्रेनर्स का 02 दिवसीय रिफ्रैशर कार्यशाला का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अधिकारी , खण्ड विकास अधिकारी की देख-रेख में सम्बन्धित क्षेत्र के सहायक विकास अधिकारी (पं0)/ ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अनुश्रवण किया जायेगा। साथ ही प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की उपस्थिति के लिए वृहद रूप से प्रचार -प्रसार एवं उन्हें समय से सूचना देने का दायित्व सम्बन्धित क्षेत्र के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की होगी। डॉ. तिवारी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में सभी व्यवस्थाओं हेतु विकास खण्ड स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर हेतु सहायक विकास अधिकारी (पं0) को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि 02 दिवसीय प्रशिक्षण में जिला पंचायत उपाध्यक्ष, समस्त जिला पंचायत सदस्य के साथ ही जनपद स्तरीय नोडल अधिकारियों एवं अन्य जनपद स्तरीय रेखीय विभागों के अधिकारियों एवं समस्त विकास खण्ड अधिकारियों को दो दिवसीय कार्यशाला में स्वयं प्रतिभाग करना भी सुनिश्चित करें।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे