Sunday, December 10, 2023
spot_img

नैनीताल : 91 वर्षीय कृष्ण चंद्र पंत का हुआ निधन

नैनीताल ::- 91 वर्षीय कृष्ण चंद्र पंत का शुक्रवार को निधन हो गया। स्वर्गीय पंत सूखाताल निवासी है तथा सीआरएसटी इंटर कॉलेज में 38 वर्ष प्राध्यापक रहते हुए भौतिकी विभाग में शिक्षण किया । खेलो में उनकी विशेष रुचि रही हॉकी , धावक तथा फूटवाल के साथ वेट लिफ्टिंग भी की। सीआरसीटी ओल्ड बॉयज क्लब में सक्रिय रहे । पंत का कुमाऊं कविता में उल्लखनीय योगदान रहा उनकी कई पुस्तके प्रकाशित हुई। कुमाऊनी में भी कविता पाठ तथा होली गायन करते रहे । विलक्षण प्रतिभा के धनी रहे वो उनके दो पुत्रियां तथा एक पुत्र है उनका अंतिम संस्कार पाइन्स घट में शनिवार 15 अप्रैल को प्रातः 9 :30 बजे किया जाएगा।

श्री राम सेवक सभा सहित कूटा ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है मुकेश जोशी ,जगदीश बावड़ी कूटा अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी ,कमलेश ढौंडियाल सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ,अनिल गड़िया ,बिमल चौधरी , मनमोहन नयाल नयाल ,ललित ढौंडियाल ,सुनील पंत ने गहरा दुख एवं शोक व्यक्त किया है ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे