धारी /नैनीताल ::-पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में लगातार चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद नैनीताल में नई खुली थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि थाना,चौकी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध क्षेत्र में प्रभावी चेकिंग कर उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए हैं।
जिस क्रम में नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, भवाली के सफल पर्यवेक्षण में विजय कुमार चौकी प्रभारी धारी के द्वारा मय पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने तथा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम करने के लिए चेकिंग के दौरान अभियुक्त पूर्ण चंद्र निवासी ग्राम गुनियालेख धारी के कब्जे से कुल 338 पव्वे McDowell No-1 Rum व 228 पव्वे गुलाब मार्का देसी मसालेदार अवैध शराब कुल 12 पेटी बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
बरामद माल
1- कुल 338 पव्वे McDowell No-1 Rum
2- कुल 228 पव्वे गुलाब मार्का देसी मसालेदार
पुलिस टीम
1- विजय कुमार चौकी प्रभारी धारी
2- कांस्टेबल अमन सिंह
3- कांस्टेबल जयवीर सिंह