Saturday, December 2, 2023
spot_img

हल्द्वानी : स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता..
55प्लस डीजीपी उत्तराखण्ड अशोक कुमार बने स्टेट चैम्पियन…

हल्द्वानी ::- हल्द्वानी में शुरू उत्तराखंड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि भारत ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव एवं उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

पहले दिन ही अशोक कुमार आईपीएस डीजीपी
उत्तराखंड और सचिव नरेंद्र भूटियानी की जोड़ी ने 55 प्लस आयुवर्ग युगल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
डीजीपी अशोक कुमार आईपीएस सेमीफाइनल एवं फाइनल जीतकर चैंपियन बने।

उत्तराखंड राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप में
दिनांक 17 से 19 फ़रवरी तक हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन मास्टर्स चैंपियनशिप में डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार व नरेंद्र भूट्यानी की जोड़ी ने 55 प्लस पुरुष युगल का ख़िताब जीत लिया।
फाइनल में उनकी जोड़ी ने नैनीताल के कमल तिवारी व दिनेश बहुगुणा की जोड़ी को काँटे की टक्कर में तीन सैटों में 29-27, 19-21 व 21-13 से हराया।

सेमी फाइनल में डीजीपी अशोक कुमार की जोड़ी ने नैनीताल की जोड़ी अरविंद पांडेय व बीसी जोशी को हराया था।

महकमें में खुशी के इस पल में पंकज भट्ट एसएसपी नैनीताल, एसपी ट्रैफिक,क्राइम डॉ.जगदीश चंद्रा, हरबंस सिंह एसपी सिटी, भूपेंद्र धोनी सीओ हल्द्वानी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा बधाईयाँ दी।

साथ ही इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी, नैनीताल अध्यक्ष रितेश बिष्ट सहित अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे