Wednesday, June 7, 2023
spot_img

नैनीताल : राजपुरा पुलिस ने 10.10 ग्राम स्मैक के साथ किया गिरफ्तार

नैनीताल ::- नशा मुक्त उत्तराखंड 2025 को सार्थक करने के उद्देश्य से पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा अधिनस्थ पुलिस बल को नशा तस्करों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं और इसी क्रम में हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन एवं भूपेंद्र सिंह धोनी, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी हरेंद्र चौधरी के कुशल नेतृत्व में राजपुरा चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश जोशी एवं उनकी अधीनस्थ पुलिस टीम द्वारा चौकी राजपुरा क्षेत्र अंतर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए सघन चेकिंग अभियान के दौरान राजपुरा क्षेत्र में मुन्नी कश्यप गली से 35 वर्षीय राजपुरा हल्द्वानी निवासी एक स्मैक तस्कर को कुल 10.10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

इस दौरान अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।


गिरफ्तारी टीम में
1-उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र जोशी प्रभारी चौकी राजपुरा हल्द्वानी
2- हे.कानि. ललित कुमार
3- कानि. सतवीर सिंह

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे