नैनीताल ::- रोटरी क्लब नैनीताल के तत्वावधान में 10 व्हील चयर शहर की अन्य संस्थाओं को और ज़रूरतमंदों को वितरित की गयी। यह व्हील चेयर रोटरी मंडल 3110 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरीयन पवन अग्रवाल द्वारा संचालित प्रणाली के अंतर्गत उपलब्ध कराई गयीं हैं तथा रोटरी क्लब नैनीताल के सदस्य रोतरीयन यतीन्द्र सूरी के सौजन्य से ये 10 व्हील वितरित की गयीं ।
इस दौरान शहीद सैनिक विद्यालय के 2 विशेष विद्यार्थी रेहॉन और करन को मौक़े पर व्हील चेयर प्रदान की गयीं साथ ही पीड़ित करन की प्राथमिक चिकितसा की ज़िम्मेदारी रोटरी क्लब ने लेने की घोषणा भी की व्हील चेयर वितरित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ज़रूरतमंदों को उनके समीप के स्थान से ही आपात स्थिति में व्हील चेयर तुरंत उपलब्ध कराईं जाएँ।
व्हील चेयर सभी संस्थाओं को वितरित की गयीं जिसमें
राम सेवक सभा,पंजाबी महा सभा,सीआरएसटी विद्यालय
,सैनिक स्कूल,सेंट मेरी स्कूल,व्यापार मंडल तलीताल को दी गई।
इस अवसर पर बीडी पांडे अस्पताल के पीएमएस अधिकारी डॉक्टर रावत मुख्य अतिथि , डॉक्टर अनिरुध गंगोला , राम सेवक सभा के विमल साह , मोहित ,सीआरएसटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य,सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , व्यापार मंडल तल्लीताल के सचिव अमनदीप सिंह , पंजाबी महासभा के सचिव प्रेम शर्मा , महेन्द्र शर्मा , सेंट मेरी कॉन्वेंट के अध्यापक , विशिष्ट अतिथि पीडीजी सुभाष जैन,यतींद्र सूरी, रोटरी ट्रेनर और भावी रोटरी सह गवर्नर विक्रम स्याल , रोटरी उप अध्यक्ष जेके शर्मा , सचिव नरेंदर लामबा , मेजर डोनर अरुण शर्मा , हरीश राणा व मीडिया प्रभारी सुमित खन्ना , वरिष्ठ रोतरीयन अतुल साह समेत अन्य लोग मौजूद रहें।