पिथौरागढ़ ::- 19 फरवरी को पिथौरागढ़ निवासी एक व्यक्ति द्वारा स्वयं की 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गुम हो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली में तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 365 भा.द.वि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार गुमशुदा की तलाश के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा बच्ची की तलाश शुरु करते हुए उसे सर्विलांस सैल की मदद से बनबसा से बरामद कर लिया गया।
गुमशुदा,पीड़िता ने बताया कि वह मो. समीर के साथ फोन पर बात करती थी, जो केरल में नौकरी करता है। कुछ समय पहले समीर ने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाया था। समीर उसे शादी करने के लिए केरल ले जा रहा था, इसलिए उसे टनकपुर बुलाया था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मो. समीर पुत्र मो. शाह निवासी वार्ड न. 8 इस्लामनगर उमरू खुर्द थाना खटीमा, उद्यमसिंहनगर को धारा- 363/366/376 भा.द.वि व 3/4 पोक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है ।
गिरफ्तारी टीम में
1. उ.नि बबीता टम्टा
2.अपर उ.नि लेख सिंह राणा
3.हे. का.कमल मेहरा
साईबर सर्विलांस टीम
1.उ.नि मनोज पाण्डेय- प्रभारी साईबर सैल
2.का. कमल तुलेरा