नई दिल्ली। जिन देशो में मंकीपाक्स वायरस की उत्पत्ति नहीं हुई बल्कि किसी अन्य देशों से बीमारी आई हैं ऐसे (गैर स्थानिक) देशों में मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। जिसके चलते सरकार ने मंगलवार को दिशानिर्देश जारी करते हुए इस वायरस की निगरानी, तेजी से पहचान और आइसोलेशन पर जोर दिया है। हालांकि, भारत में अभी मंकीपाक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन फिर भी सरकार ने एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी दिशानिर्देश
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी दिशानिर्देश में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बीमारी के संभावित प्रसार को रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय के तहत नए मामलों की निगरानी और तेजी से पहचान करने पर जोर दिया है। मंत्रालय ने कहा है कि भले ही देश में मंकीपाक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन गैर स्थानिक देशों में इसके बढ़ते मामलों को देखते हुए तैयार रहने की जरूरत है। इसमें संक्रमण की संभावना वाले क्षेत्रों और संक्रमण के स्त्रोत वाले क्षेत्रों में निगरानी और तेजी से मामलों की पहचान पर विशेष जोर दिया गया है। कोई मामला मिलने पर मरीज को तत्काल आइसोलेशन में रखने और संपर्क में दूसरे लोगों को लेकर भी जानकारी दी गई है। यह भी कहा गया है कि संदिग्ध पाए जाने वाले मामलों के नमूने को जल्द से जल्द आइसीएणआर के पुणे स्थित एनआइवी प्रयोगशाला भेजने की व्यवस्था की जाए।