SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए भर्तियां निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार पदों के लिए SBI की आधिकारिक साइट sbi.co.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 27 मई को शुरू हुई थी और 16 जून, 2022 को समाप्त होगी।
वैकेंसी डिटेल्स
रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर: 5 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट सेक्टर: 2 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट क्रेडिट: 1 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट क्लाइमेंट रिस्क: 1 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट IND AS: 3 पद
रिस्क स्पेशलिस्ट मार्केट रिस्क : 2 पद
सिलेक्शन प्रोसेस
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू शामिल होंगे। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। इंटरव्यू में अर्हक अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे। चयन हेतु मेरिट लिस्ट केवल इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।
आवेदन फीस
आवेदन फीस सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए कोई फीस/इंफॉर्मेशन फीस नहीं है। भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग आदि का उपयोग करके स्क्रीन पर पूछी गई जानकारी प्रदान करके किया जा सकता है।