नैनीताल ::- यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस लाइन नैनीताल में अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों को दिलाई गई शपथ।
वृहद यातायात जन – जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस लाइन में भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल द्वारा अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों को यातायात जन- जागरूकता की शपथ दिलाई गई। प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल द्वारा अपने अधीनस्थ पुलिस कार्मिकों को बताया गया कि आम- जनमानस को हम पुलिस कर्मियों द्वारा ही यातायात नियमों का पालन करवाया जाता है अतः हमारा कर्तव्य है कि सर्वप्रथम हम स्वयं यातायात नियमों का पालन करें उसके पश्चात ही हम आम- जनमानस के लिए अग्रणी रहेंगे।
इसी क्रम में पुलिस कार्मिकों को यातायात जन जागरूकता शपथ में दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधने, एंबुलेंस सहित सभी आपातकालीन वाहनों को रास्ता देने, नाबालिक बच्चों को वाहन ना देने, किसी भी प्रकार के वाहन चलाते समय सभी यातायात नियमों का पालन एवं सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत पालन करने की शपथ ग्रहण कराई गई। साथ ही साथ यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपने चिर-परिचितो एवं आम- जनमानस को जागरूक करने की अपील की गई।
यातायात जन जागरूकता शपथ कार्यक्रम के दौरान पुलिस कार्यालय नैनीताल एवं पुलिस लाइन नैनीताल के समस्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे।