पिथौरागढ़ ::- राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलथल में अजीम जी फाउंडेशन के द्वारा जेंडर इक्वलिटी से संबधित कार्यक्रम आयोजित किया गया।
देवलथल तहसील के राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवलथल में आज अजीम जी फाउंडेशन के सहयोग से ‘gender equlity’से संबधित कार्य-क्रम आयोजित किया गया ।
इस दौरान समस्त विद्यालय परिवार एवम संस्था से आये लोगो ने तथ्य पूर्ण वैज्ञानिक विचार विमर्श सभी स्कूली बच्चो के साथ साझा किए।
वहीं विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज जोशी के द्वारा अजीम जी फाउंडेशन का आभार जताया गया।