पिथौरागढ़ ::- विकास भवन सभागार में डीएम ने
अर्पण संस्था के पदाधिकारियों साथ बैठक आयोजित की।
जिलाधिकारी रीना जोशी ने जनपद के विकास खण्ड डीडीहाट, कलानीछीना व धारचूला क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति, बच्चों, महिलाओं व ग्राम के विकास के लिए कार्य करने वाली अर्पण संस्था के पदाधिकारियों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित की।
बैठक में अर्पण संस्था द्वारा विकासखंड विकास खण्ड डीडीहाट, कलानीछीना व धारचूला क्षेत्र के अनुसूचित जाति, जनजाति, बच्चों, महिलाओं व ग्रामों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को जिलाधिकारी के सम्मुख समाधान हेतु प्रस्तुत किया गया, जिनके समाधान के लिए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।