Friday, September 22, 2023
spot_img

पिथौरागढ़ :लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को साइबर सैल की मदद से छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

पिथौरागढ़::- कोतवाली पुलिस ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त को साइबर सैल की मदद से छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार।

जगदीश पुनेड़ा पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई थी कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उन्हें कॉल करके इन्वेस्टमेंट कराने व अधिक फायदा दिलाने का झांसा देकर कुल- 12,80,000/- रु0 रुपये) हड़प लिये गए तथा पैंसों की मांग के लिए पुन: धमकाया भी जा रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भादवि के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उ.नि प्रवीण सिंह व पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी कर साइबर सैल की मदद से अभियुक्त की लोकेशन पता करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त शैलेन्द्र बघेल पुत्र रेशम लाल बघेल, नवागढ़ जिला छत्तीसगढ़ को ग्राम कुरंवा, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी कब्जे में लिया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (छत्तीसगढ़) से ट्रांजिट रिमाण्ड में लेकर जनपद पिथौरागढ़ लाया गया जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।    

अभियुक्त शैलेन्द्र बघेल पुत्र रेशम लाल बघेल, नवागढ़ जिला बेमेतरा, छत्तीसगढ़ उम्र- 20 वर्ष।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे