पिथौरागढ़ ::- 21 व 22 नवम्बर को दो दिवसीय कनालिछिना महोत्सव राजकीय इंटर कालेज में आयोजित किया जाएगा।
कनालिछीना ब्लॉक मुख्यालय में सम्मानित ब्लॉक प्रमुख कनालिछिना सुनीता कन्याल के निर्देशन में कनालिछिना क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों के साथ आगामी 21व 22 नवंबर को दो दिवसीय कनालिछिना महोत्सव राजकीय इंटर कालेज कनालिछिना के प्रांगण में आयोजित करने पर चर्चा की गई । जिसमें विद्यालयों के बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे व बच्चों को मनोरंजक प्रतियोगिताएं दिखाई व सिखाई जायेंगी।
महोत्सव में उत्तराखंड के विभिन्न लोक कलाकारों के द्वारा लोक गायकी का अदभुत नजारा पेश किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मां जयंती व बाबा बेतालेश्वर के प्रांगण में लगने वाले कनालिछिना महोत्सव को भव्यतम रूप देने के लिए समस्त क्षेत्र वासियों का सहयोग व सुझाव जरूरी है।