Monday, May 29, 2023
spot_img

हल्द्वानी :सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को एसएसपी नैनीताल द्वारा किया गया सम्मानित

नैनीताल ::- उत्तराखंड पुलिस के नैनीताल जिले से सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों को एसएसपी नैनीताल द्वारा सम्मानित कर नव वर्ष एवम् जीवन की अग्रिम पारी की शुभकामनाओं के साथ दी गई विदाई।


शनिवार को पुलिस में नियुक्त 03 पुलिस कर्मियों को पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष्य में पंकज भट्ट, एसएसपी द्वारा पुलिस बहुउद्देशीय भवन हल्द्वानी में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों का विवरण निम्नवत है-

1.एएसआई भूपाल सिंह(अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)

2. एएसआई गोकुलानंद पाठक (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

3. एएसआई जीवन चंद्र भट्ट (अधिवर्षता सेवानिवृत्ति)।

कार्यक्रम की शुरुआत

अशोक कुमार, डीजीपी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के लिए दिए गए विशेष बधाई संदेश के साथ की गई। तत्पश्चात विदाई समारोह कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों द्वारा लंबे समय की सेवा के पश्चात अपने-अपने विभागीय अनुभवों एवं महत्वपूर्ण पलों को सांझा किया गया।

एसएसपी नैनीताल द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कार्मिकों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई। भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाओं एवं अनुभवों को पुलिस विभाग द्वारा सहयोग लिए जाने की भी अपील की गई।

सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने व सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। सभी पुलिस कार्मिकों को उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

विदाई समारोह के दौरान हरबन्स सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ हल्द्वानी, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल, दान सिंह मेहता, वाचक एसएसपी नैनीताल, गोविंद नाथ, वाचक एसपी सिटी हल्द्वानी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे