Friday, March 29, 2024
spot_img

नैनीताल : फोटोग्राफी प्रतियोगिता का परिणाम ऑनलाइन माध्यम से 19 मार्च को

नैनीताल ::- 27 फागोत्सव जिससे श्री रामसेवक सभा द्वारा 27 फरवरी से 8 मार्च तक आयोजित किया। कुर्मांचल बैंक द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का निर्णय रविवार 19 मार्च को सायं 5 बजे ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा जिसमें तीनों निर्णायक अंतराष्ट्रीय स्तर के है । थ्रीश कपूर जो ग्रामीण बैंक के पूर्व चेयरमैन रहे तथा 28 पुस्तके लिख चुके है ,कैलाश मानसरोवर ,कॉर्बेट नेशनल पार्क सहित उनकी 150 से अधिक स्थानों पर 600 से अधिक फोटो प्रकाशित हुई तथा वे इंडिया इंटरनेशनल फोटोग्राफी के सदस्य है । उमेश गोगना की 250 से ज्यादा फोटो प्रकाशित हुई है । कॉम ऑफ इंडिया के ब्रांड एंबेसडर है। एस्ट्रो फोटोग्राफी,राजस्थान , हिमालय तथा ऐतिहासिक इमारतों की फोटो इनकी खाए है ।

इंजीनियर मुकेश श्रीवास्तव ऑटरालुर , यूके , जर्मनी , इटली ,अमेरिका में फोटो एग्जिबिशन लगा चुके है ।बटलर ,स्मार्ट ,एशियन ,नेटग्रो उनकी खासियत है ,एफ आई पी ए ,एफआईएपी ,एफएफआईपी से सम्मानित ,निकोणस के पूर्व ब्रांड एंबेसडर है। थ्रस्ट फोटो टाइम स्क्वायर अमेरिका में छप चुकी है। सेवा वाटर ऑस्ट्रेलिया भी छाप फेमस है । संयोजक हिमांशु जोशी ने बताया कि प्रथम पुरुस्कार 7500 ,द्वितीय 5000 तथा तृतीय 3500 एवं सांत्वना 1000 रुपया है तथा ऑनलाइन लिंक रविवार को उपलब्ध कराया जाएगा ।अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी ने सभी होल्यारो ,प्रायोजकों कार्यकर्ताओं का फागोत्सव में योगदान के लिए धन्यवाद किया है ।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे