नैनीताल ::- 27 फागोत्सव के दौरान श्री रामसेवक सभा द्वारा 27 फरवरी से 08 मार्च तक आयोजित किया। जिसमें कुर्मांचल बैंक नैनीताल द्वारा प्रायोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता का निर्णय थ्रीष कपूर ,उमेश गोगना ,मुकेश श्रीवास्तव ने किया। ऑनलाइन कार्यक्रम का मूल्यांकन संयोजक हिमांशु जोशी ने किया । जिसमें 24 प्रतिभागियों के 96 फोटो प्रदर्शित हुई जिसमें होली के विभिन्न कार्यक्रम शामिल रहे तीनों निर्णायक अंतरराष्ट्रीय स्तर के है । कार्यक्रम में सभी निर्णायक का स्वागत किया गया ।विजेताओं को 22 मार्च को नवसंवत्सर के कार्यक्रम में सभा भवन में सम्मानित किया जाएगा।
जिसमें प्रथम पुरुस्कार 7500 रु.अदिति खुराना, द्वितीय 5000 सुरेश कांडपाल, तृतीय 3500 प्रो. ललित तिवारी तथा चार सांत्वना 1000 के उदित साह ,सरिता त्रिपाठी ,दीप्ति बोरा ,प्रांजल साह है । नवसंवत्सर का कार्यक्रम 22 मार्च को अपरान्ह 2 बजे होगा ।