हरियाणा। बीजेपी नेता, टिकटॉक स्टार और बिग बॉस फेम 42 वर्षीय सोनाली फोगाट का गोवा में मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
सोनाली हरियाणा की रहने वाली थी और उन्होंने कई हरियाणवी फिल्मों के साथ ही टीवी सीरियल में भी काम किया हैं।
इसके साथ ही वह बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुकी थीं। जिसमें सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था।
सोनाली के सामने साल 2019 के चुनाव में कांग्रेस नेता रहे कुलदीप बिश्नोई प्रत्याशी थे। बीजेपी की हरियाणा इकाई ने उन्हें महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया था।
बता दें की सोनाली के पति संजय फोगाट का भी साल 2016 में निधन हो गया था।
बिग बॉस के 14 वें सीजन में हुई थी शामिल
सोनाली फोगाट कलर्स चैनल के चर्चित शो बिग बॉस के 14 वें सीजन में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल हुई थी। जिसके बाद उन्हें काफी फेम पाया था।