Monday, October 2, 2023
spot_img

नैनीताल : पॉलीटेक्निक के राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के समापन समारोह में हुए शिविरार्थी भावुक

नैनीताल ::- राजकीय पॉलीटेक्निक प्रकोष्ठ द्वारा विशेष शिविर के समापन एवं अंतिम दिन स्वयंसेवियों ने दिन की शुरूआत लक्ष्य गीत एवं योग के साथ की । शिविरार्थियों ने शिविर में आज विभिन्न प्रकार के नवीन योगासन का प्रदर्शन किया एवं योग को अपनी दिनचर्या में लाने की शपथ ली।
तत्पश्चात नवमी के मौके पर समस्त शिविरार्थियों ने नैना मां के दर्शन किए एवं समस्त विश्व के लिए स्वच्छता, स्वस्थता और संपन्नता का आशीर्वाद मांगा। इस मौके में चैत्र नवरात्रि की अंतिम दिवस में शिविरार्थियों ने भक्त मंडली के साथ भजनों में अपना पूर्ण सहयोग दिया।
आज बौद्धिक सत्र में स्वयंसेवियों ने शिविर ने अपने अपने अनुभव साझा किए एवं साथ ही कैसे हम शिविर में नवाचार कार्यों का समागम आगामी आने वाले वर्षों में कर सकते है इस विषय में चर्चा की । सभी शिविरार्थियों अंततः भावुक हो गए थे एवं आपस में गले मिलकर अपने सहपाठियों एवं साथियों को अलविदा किया।
कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेश लोहनी तथा कविता नेगी एवं सहयोग राधिका द्वारा किया गया । कार्यक्रम में 150 स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे