Sunday, December 10, 2023
spot_img

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने के सुयालबाडी चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन की खरीद के लिए 6 लाख रुपये सांसद निधि से किए अवमुक्त

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने के सुयालबाडी चिकित्सालय में एक्स-रे मशीन की खरीद के लिए 6 लाख रुपये सांसद निधि से अवमुक्त किए हैं।


केंद्रीय मंत्री भट्ट ने मुख्य विकास अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सांसद निधि से 6 लाख रुपया अवमुक्त करते हुए तत्काल सुयालबाडी चिकित्सालय के लिए एक्स रे मशीन खरीदने के निर्देश दिए हैं। भट्ट ने बताया कि बीते वर्ष सुयालबाडी चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान जनता की मांग पर उनके द्वारा एक्स-रे मशीन लगाए जाने की घोषणा की गई थी, जिस पर सांसद निधि प्राप्त होते ही तत्काल ₹6 लाख रुपए एक्स-रे मशीन के लिए अवमुक्त कर दिए गए है।

भट्ट ने आशा व्यक्त की है कि जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक्सरे मशीन की खरीद कर जन स्वास्थ्य के लिए उसका उपयोग किया जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे