हल्द्वानी ::- वर्तमान समय में चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत बहने वाली नंदौर नदी मैं खनन का कार्य प्रचलित है जिसमें खनन कार्य हेतु बाहरी राज्यों,जनपदों से कई मजदूर वर्ग खनन कार्य के लिए जनपद के चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदौर नदी के किनारे अस्थाई रूप से बस जाते हैं। मगर पुलिस की सुरक्षा दृष्टि से देखा जाए तो चोरगलिया क्षेत्र के स्थानीय निवासियों की सुरक्षा को लेकर इन सभी मजदूर वर्गों का पुलिस सत्यापन किया जाना आवश्यक है। जिसके दृष्टिगत पंकज भट्ट, एसएसपी द्वारा अधीनस्थ पुलिस बल को मजदूर वर्गों के अस्थाई कैंपों में जाकर पुलिस सत्यापन कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
इस क्रम में हरबंस सिंह एसपी सिटी के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में रविवार को थानाध्यक्ष भगवान सिंह महर के नेतृत्व में चोरगलिया थाना पुलिस द्वारा चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदौर नदी में खनन कार्यों में कार्यरत श्रमिकों के पुलिस सत्यापन किए जाने लिए नंदौर नदी में कार्यरत श्रमिको का सत्यापन कैंप का आयोजन किया गया। सत्यापन अभियान के दौरान सभी श्रमिकों के जरूरी दस्तावेजों (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, फोटो एवं मोबाइल नंबर के साथ उनका श्रमिक सत्यापन किया गया। जिस क्रम में आज लगभग 200 से अधिक श्रमिकों के सत्यापन किए गए। थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा बताया गया कि इसी क्रम में अभियान के तहत छूटे हुए श्रमिकों के पुलिस सत्यापन भविष्य में भी किए जाएंगे।